चाऊमीन के
लालच में मिली
पहली फिल्म: दीपक
Entertainment
उत्तराखंड में जन्मे दीपक डोबरियाल 5 साल
की उम्र में परिवार के साथ दिल्ली आ गए।
दिल्ली में 12वीं के बाद वह थिएटर में काम
करने लगे, लेकिन उनके पापा इससे खुश नहीं थे।
6 साल थिएटर में काम करने के बाद
वह मुंबई आ गए। एक छोटे से कमरे में
6-7 दोस्तों के साथ रहने लगे।
4 साल तक मुंबई में स्ट्रगल करते रहे।
दुबले-पतले होने की वजह से उन्हें सिर्फ
नौकरों वाले रोल मिलते।
एक दोस्त ने उन्हें चाऊमीन का लालच देकर
फिल्म मकबूल में ऑडिशन देने को मनाया,
तो पहली फिल्म मिली।
33 फिल्मों में काम कर चुके दीपक
2 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए
और एक बार विनर भी रहे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here