आयशा जुल्का ने
क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
Entertainment
खिलाड़ी, जो जीता वही सिकंदर और
मासूम जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने
वाली एक्ट्रेस आयशा जुल्का लंबे समय
से फिल्मों से दूर हैं।
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री
छोड़ने के पीछे की वजह बताई।
आयशा ने कहा कि वह फिल्मों में मिल रहे
काम से असंतुष्ट थीं। वह ग्लैमर गर्ल या सामान
की तरह फिल्म में कास्ट नहीं होना चाहती थीं।
एक्टर के तौर पर आयशा अपग्रेड होना चाहती थीं।
वह एक्टिंग में अपने टैलेंट की वजह से पहचान
बनाना चाहती थीं। लेकिन मनमुताबिक प्रोजेक्ट
नहीं मिले तो उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।
इसी साल आयशा ने 'हैप्पी फैमिली:
कंडीशन अप्लाई' नाम के शो से
ओटीटी पर डेब्यू किया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here