एक कॉल ने
बदल दी
जीनत अमान की किस्मत
Entertainment
जीनत अमान की पहली फिल्म
‘हलचल’ थी, जिसमें फिल्म निर्माता ने
ओपी रल्हन ने उन्हें छोटा सा रोल दिया था।
देव आनंद फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा
बना रहे थे। ओपी रल्हन ने उन्हें
जीनत अमान के नाम का सुझाव दिया।
जीनत बैग पैक कर माल्टा जाने की
तैयारी में थीं, तभी देव आनंद ने फोन कर
उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया।
देव साहब ने जीनत को हरे रामा हरे कृष्णा
में अपनी बहन का रोल दिया। फिल्म
की शूटिंग काठमांडू में हुई।
रिलीज होते ही फिल्म बड़ी हिट साबित हुई।
इसके बाद जीनत अमान स्टार बन गईं।
देव आनंद ने जीनत को फिल्म 'हीरा पन्ना' में
भी लिया, जिसमें वह राखी की बहन बनीं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here