अमिताभ बच्चन शूटिंग
के दौरान घायल
Entertainment
अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के
दौरान घायल हो गए। उन्होंने सोमवार को अपने
ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी।
बिग बी अभी मुंबई में अपने घर पर
आराम कर रहे हैं। वह प्रभास की फिल्म
प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर रहे थे।
एक एक्शन सीन के दौरान अमिताभ की
पसलियों में चोट आर्ई है। हैदराबाद में चेकअप
के बाद अमिताभ को मुंबई भेजा गया।
अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, 'रिब केज में मांसपेशी
फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी
बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है।
बिग बी ने बताया कि काफी ज्यादा दर्द हो रहा है।
हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी
दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं
दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।
अमिताभ बच्चन कुली फिल्म की
शूटिंग के दौरान भी घायल हो चुके हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here