कांस फेस्टिवल में
बॉलीवुड का जलवा
Entertainment
कांस फिल्म फेस्टिवल दुनियाभर में पॉपुलर है।
इस साल कांस रेड कार्पेट में अनुष्का शर्मा और
मानुषी छिल्लर डेब्यू करेंगी।
इस बार फेस्टिवल में अनुराग कश्यप
की फिल्म 'कैनेडी', राहुल रॉय की
'आगरा' और अरिबम श्याम शर्मा की
'ईशाणु' की स्क्रीनिंग होगी।
कांस फिल्म फेस्टिवल में जाने वाली पहली
भारतीय फिल्म 'नीचा नगर' थी। 1946 में इसे
हाईएस्ट अवॉर्ड 'पाम डिओर' मिला था।
अवारा, दो बीघा जमीन, बूट पॉलिश,
पाथेर पांचाली, गाइड, खारिज, सलाम बॉम्बे,
उड़ान और लंच जैसी फिल्मों को भी
कांस में सम्मान मिल चुका है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here