सलमान खान
 को मिली
 धमकी, पुलिस
 हुई अलर्ट

Entertainment

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की
ओर से धमकी भरा मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अस्थाई पुलिस चौकी बनाई है।

इस चौकी में दो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर
(API) और 8-10 कॉन्स्टेबल 24 घंटे तैनात रहेंगे।
सलमान के घर के पास फैंस की
भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकेगी।

सलमान को पहले से Y कैटेगरी की
सुरक्षा हासिल है। वे घर के बाहर बुलेट प्रूफ
वाहन में ही जाते हैं, जिनमें उनके
प्राइवेट गार्ड्स भी रहते हैं।

पुलिस ने सलमान को किसी भी
आउटडोर शूट या किसी प्रमोशनल इवेंट में
जाने से मना किया है।

इस मामले में पुलिस ने प्रशांत गुंजालकर
की शिकायत पर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और
रोहित बराड़ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here