अंडे-आम बेचे,
अब एक्टर हैं
इश्तियाक

Entertainment

जॉली एलएलबी, तमाशा,
जनहित में जारी, फुकरे रिटर्न्स जैसी
फिल्मों में दिख चुके इश्तियाक खान
मध्यप्रदेश के रानीगंज के रहने वाले हैं।

जब इश्तियाक 12 साल के थे, तब उनके
पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

घर के हालात ठीक नहीं होने से
इश्तियाक ने कभी आम तो कभी अंडे बेचे।
5 फुट 2 इंच हाइट होने की वजह से वह
कई फिल्मों से रिजेक्ट भी हुए।

ग्रेजुएशन के बाद इश्तियाक ने एनएसडी से
एक्टिंग कोर्स किया। स्ट्रगल के दिनों में एक्टर
निखिल द्विवेदी से दोस्ती हुई। उन्हीं की मदद से
फिल्म 'फंस गए रे ओबामा' में काम मिला।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here