‘बेबी काम डाउन’
सिंगर को नोरा ने नचाया

Entertainment

नाइजीरियन सिंगर रेमा 3 दिनों के
टूर के लिए इंडिया आए हुए हैं।
उनका असली नाम डिवाइन इकुबोर है।

रेमा ने अपने पॉपुलर गाने ‘बेबी काम डाउन’
पर टूर का नाम 'काम डाउन इंडिया' टूर रखा है।

हाल ही में रेमा ने मुंबई में कॉन्सर्ट किया
जिसमें नोरा फतेही भी मौजूद थीं।

नोरा फतेही ने स्टेज पर चढ़कर रेमा को
अपने गाने 'डांस मेरी रानी' पर नचाया।

कॉन्सर्ट के दौरान रेमा ने स्टेज पर
तिरंगा भी लहराया।

मुंबई से पहले वह दिल्ली में भी
परफॉर्म कर चुके हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here