ट्रोलिंग से परेशान
 रामायण की 'सीता'

Entertainment

रामानंद सागर की रामायण में सीता का
किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से परेशान हैं।

रील और डांस वीडियोज बनाने पर
दीपिका चिखलिया को सोशल मीडिया
 पर ट्रोल किया जाता है।

लोग दीपिका चिखलिया को सीता मां के
रूप में देखते हैं और इसलिए उन्हें ऐसे
 वीडियोज से दूर रहने की सलाह देते हैं।

एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि वह
कोशिश करती हैं कि अपने फैंस और
उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।

दीपिका ने कहा, ‘मैं फैंस को ध्यान में रखते हुए अच्छे वीडियोज बनाती हूं, लेकिन लोग फिर भी आहत हो जाते हैं।’

दीपिका चिखलिया कहती हैं कि
लोगों को समझना चाहिए कि वह एक
एक्ट्रेस हैं और इंसान भी। हर समय एक
जैसी नहीं रह सकतीं।

दीपिका चिखलिया ने बताया कि
 वह चाहती हैं कि फैंस भी उनकी
पसंद का सम्मान करें।

दीपिका ने रामायण के अलावा विक्रम और बेताल, लव कुश, द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान जैसे शोज और कई फिल्मों में काम किया है।

2019 में दीपिका आयुष्मान खुराना की
फिल्म बाला में यामी गौतम की मां का
किरदार निभा चुकी हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here