कांस में बिना हील्स के
सेलेब्स की एंट्री बैन
Entertainment
कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट
पर आए सेलेब्स हमेशा चर्चा में रहते हैं।
ये रेड कार्पेट 2 किलोमीटर लंबा होता है,
जो दिन में 3 बार बदला जाता है।
रेड कार्पेट के कुछ नियम हैं।
सेरेमनी में पहुंचने वाली फीमेल सेलिब्रिटीज
का हील्स पहनना जरूरी है।
हिल्स पहनने का नियम 2015 में बना
जो विवादों से घिर गया। एक्ट्रेस क्रिस्टेन स्टीवर्ट
और जूलिया रॉबर्ट्स ने नियम के विरोध में रेड
कार्पेट पर अपनी हील्स रिमूव कर दी थी।
रेड कार्पेट पर हैंडबैग ले जाना सख्त मना है।
यहां आने वाले सेलेब्स क्लच या हाथ में दूसरा
कोई भी बैग नहीं पकड़ सकते।
यहां पर सेल्फी लेने की भी
सख्त मनाही है। सेलेब्स सिर्फ पैपराजी से
ही फोटो क्लिक करवा सकते हैं।
इवेंट में पैपराजी सिर्फ ब्लैक
टक्सीडो सूट, टाई/बो और फॉर्मल शूज
पहनकर ही आ सकते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here