पूजा को मारना चाहते थे
उनके पापा
Entertainment
कमांडो, अय्यारी और जहां चार यार
जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कोलकाता
की रहने वालीं पूजा चोपड़ा की
जिंदगी आसान नहीं रही।
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड (2009)
की विनर रहीं पूजा की मां नीरा चोपड़ा ने
खुलासा किया कि बेटी के जन्म से उनके पति
और ससुराल वाले खुश नहीं थे।
बचपन में पूजा पर उनके पापा ने
तकिया फेंका और मारने की धमकी दी।
उसी दिन नीरा ने बेटी को उठाया और ससुराल
छोड़कर हमेशा के लिए मुंबई आ गईं।
मां ने जगह-जगह काम करके
बेटी को पढ़ाया। ड्रीम गर्ल पेजेंट नाम
के कॉम्पिटिशन में पूजा ने हिस्सा लिया
जहां वह विनर रहीं।
17 फरवरी 2009 को कोलकाता में
फेमिना मिस इंडिया ईस्ट के खिताब से पूजा को
नवाजा गया। इस इवेंट में जाने के लिए उनके पास
पैसे नहीं थे। किसी तरह पैसों का इंतजाम हुआ।
पूजा चोपड़ा ने 2011 में तमिल फिल्म
'पोन्नार शंकर' से एक्टिंग में डेब्यू किया।
वह जल्द ही अपनी नई फिल्म
'जीवन बीमा योजना' में नजर आएंगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here