ब्लू गाउन पहन जलपरी बनीं
निक्की तंबोली
Fashion
मॉडल और एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ
फोटोज शेयर की हैं।
निक्की ब्लू कलर के शिमरी कटआउट गाउन
में जलपरी लग रही हैं। उनका यह स्टाइलिश
अवतार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
यह आउटफिट फैशन डिजाइनर पिंकी
और शशांक के ब्रांड आईकैंडी का है।
निक्की ने इस हॉल्टर नेक गाउन के
साथ कोई ज्वेलरी कैरी नहीं की।
उनका मेकअप भी नेचुरल है।
निक्की तंबोली बिग बॉस सीजन 14
और खतरों के खिलाड़ी 11 जैसे रिएलिटी
शो में नजर आ चुकी हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here