गोल्ड खरीदते समय
फ्रॉड से बचें
Fashion
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना
जाता है। लेकिन इसे खरीदने से पहले कई बातों
का ख्याल रखें ताकि आपके साथ फ्रॉड न हो।
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉलमार्क
लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। हर सोने
की ज्वेलरी का 6 अंकों का हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। इससे पता
चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।
सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी
कीमत क्रॉस चेक करें। पेमेंट हमेशा ऑनलाइन
करें और बिल लेना बिल्कुल मत भूलें।
ऑनलाइन गोल्ड ज्वेलरी हमेशा
विश्वसनीय ब्रांड से खरीदें और
पैकेजिंग जरूर चेक करें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here