एडल्ट मैगजीन
के कवर पर
फ्रांसीसी मंत्री
Trending
फ्रांस की सोशल इकोनॉमी मंत्री
इन दिनों वहां के लोगों के निशाने पर हैं।
इसका कारण उनका एडल्ट मैगजीन
‘प्लेबॉय’ के लिए फोटो शूट कराना
और उसके कवर पर छपना है।
इस मैगजीन को 40 साल की मंत्री
मार्लेन शिआप्पा ने 12 पेज का एक
इंटरव्यू भी दिया है। इंटरव्यू में
उन्होंने समलैंगिकों और महिलाओं
के अधिकारों की बात की है।
ये मैगजीन महिलाओं को एक
सेक्शुअल ऑब्जेक्ट के तौर पर पेश
करने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।
इस मैगजीन के कवर पर आने और
इसके लिए फोटोशूट कराने पर फ्रांस
में उनकी खूब आलोचना हो रही है।
फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ
बॉर्न और दूसरे मंत्रियों ने इसे
शर्मनाक हरकत कहा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here