एंबर को पे करने पड़ जाते
82 करोड़ रुपए
एक्स हस्बैंड जॉनी डेप ने
किया था मानहानी केस
हॉलीवुड स्टार एंबर हर्ड और जॉनी डेप लंबे
समय से कानूनी पचड़े में पड़े हुए हैं। एंबर ने
आरोप लगाए तो जॉनी ने मानहानि का
केस कर दिया।
केस की सुनवाई करते हुए वर्जीनिया जूरी ने
एंबर हर्ड को दोषी पाया और करीब
82 करोड़ रुपए जॉनी डेप को पे (Pay)
करने के लिए कहा।
अब एंबर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- बहुत
सोच-समझकर मैंने अपने एक्स हसबैंड के
साथ मानहानि केस को निपटाने के
लिए फैसला लिया है।
एंबर ने आगे लिखा- मैंने उन आरोपों को
स्वीकारा नहीं है। मैंने अपनी सच्चाई को
बचाया है। हालांकि, ऐसा करने में
लाइफ खत्म हो गई है।
एंबर और जॉनी डेप 2009 में एक्टिंग के
दौरान एक दूसरे के नजदीक आए। दोनों
ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।
चार साल डेट करने के बाद दोनों ने
2015 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी
कर ली। मगर, एक साल बाद ही दोनों में
अनबन शुरू हो गई थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here