महिलाएं
नौकरी करें तो
इकोनॉमी दोगुनी
Trending
एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 15 से 48
साल के 98% शादीशुदा पुरुष नौकरीपेशा हैं।
जबकि इनके मुकाबले सिर्फ 32%
महिलाएं काम कर पाती हैं।
वर्ल्ड बैंक के आंकड़े के मुताबिक
देश के कुल वर्क फोर्स में महिलाओं की
हिस्सेदारी मात्र 23% है। जबकि आबादी में
उनकी हिस्सेदारी लगभग आधी है।
देश में महिलाओं को घर बैठाने से
अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होता है।
इस बारे में मैकिन्से ग्लोबल इंस्टीट्यूट
ने एक स्टडी की थी।
स्टडी के मुताबिक अगर वर्क फोर्स में
महिलाओं की हिस्सेदारी उनकी आबादी जितनी
यानी 50% हो जाए तो अगले कुछ सालों में देश
की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो सकती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here