सिद्धू 10 महीने बाद
जेल से रिहा
Trending
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर
नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने
बाद जेल से रिहा हो गए।
पटियाला जेल के बाहर जुटे सिद्धू
के समर्थकों ने ढोल बजा कर
उनका स्वागत किया।
बता दें कि उन्हें 1988 मे हुए
रोडरेज केस में एक साल जेल की
सख्त सजा दी गई थी।
जेल में अच्छे व्यवहार और छुट्टी न लेने की
वजह से सिद्धू को उनकी सजा पूरी होने से
48 दिन पहले रिहा कर दिया गया है।
जेल से निकलने के मौके पर सिद्धू
की पत्नी और बच्चे भी मौजूद रहे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here