कोकिलाबेन हॉस्पिटल में होगा इलाज
ऋषभ पंत के घुटने का
होगा ऑपरेशन
सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर
ऋषभ पंत को आज देहरादून से एयरलिफ्ट
कर मुंबई ले जाया गया। यहां कोकिलाबेन
हॉस्पिटल में उनका आगे का इलाज होगा।
BCCI ने बयान जारी कर कहा
कि हॉस्पिटल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड
ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला
की देखरेख में पंत का ट्रीटमेंट होगा।
ऋषभ पंत के घुटने के लिगामेंट
की सर्जरी की जाएगी। रिकवरी और
इसके बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया
पर बोर्ड की टीम नजर रखेगी।
कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद पंत
को पहले रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में इमरजेंसी
ट्रीटमेंट दिया गया। बाद में उनका इलाज
देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था।
एक्सीडेंट में पंत को सिर, घुटने और टखने में
चोट आई। उनके घुटने के चार में से तीन लिगामेंट
टूटने की बात सामने आई थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here