अरशद वारसी
पर सेबी ने
लिया एक्शन
Trending
एक्टर अरशद वारसी और उनकी
पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 45 लोगों पर
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया
यानी सेबी ने कार्रवाई की है।
इन सभी को सोशल मीडिया के
जरिए कंपनी के शेयर्स खरीदने की गलत
जानकारी देने के बाद स्टॉक मार्केट
से बैन किया गया है।
इन सभी को सोशल मीडिया के
जरिए कंपनी के शेयर्स खरीदने की गलत
जानकारी देने के बाद स्टॉक मार्केट से
बैन किया गया है।
सेबी को साधना और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट
के स्टॉक्स की कीमतों में हेराफेरी की शिकायतें
मिल रही थीं। भ्रामक यूट्यूब वीडियो के जरिए
इन्वेस्टर्स को लालच दिया रहा था।
सेबी ने पाया कि अप्रैल और जुलाई
2022 के बीच दोनों कंपनियों के शेयरों की
कीमत और वॉल्यूम में अचानक बढ़ोतरी हुई।
इस मामले में अरशद ने लगभग
30 लाख और उनकी पत्नी मारिया ने
37.56 लाख की कमाई की थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here