विदेशी नंबर्स
कॉल से
हो जाएं सावधान
Trending
पिछले कुछ दिनों से कई वॉट्सएप यूजर्स
को +212, +84, +62, +60 विदेशी नंबर्स से
कॉल आ रहे हैं।
एक्सपर्ट की माने तो इसके पीछे
इंटरनेशनल स्कैमर्स हैं, जो कॉल्स के जरिए
मालवेयर वायरस भेज रहे हैं।
कई बार ये कॉल्स ब्लैंक होती हैं तो कई
बार इसके जरिए लिंक भेजा जा रहा है।
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि
ऐसे कॉल को न उठाएं और न ही इन नंबरों से
आने वाले मैसेज या लिंक पर क्लिक करें।
साइबर एक्सपर्ट्स की माने तो
इंटरनेशनल स्कैमर्स इन कॉल्स के जरिए
यूजर्स का डेटा चुराने की कोशिश कर रहे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here