अडाणी केस में
सुप्रीम कोर्ट ने
बनाई एक्सपर्ट कमेटी
Trending
अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने
6 मेंबर्स की एक्सपर्ट कमेटी बना दी है। रिटायर्ड
जज एएम सप्रे इस कमेटी के हेड होंगे।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़,
जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला
की बेंच ने गुरुवार को यह आदेश दिया।
कमेटी में जस्टिस ओपी भट,
जस्टिस जेपी देवदत्त, बैंकर केवी कामथ,
इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि और
एडवोकेट सोमशेखर सुंदरेसन शामिल होंगे।
इस कमेटी को मामले की जांच सौंपने
के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सिक्योरिटी एक्सचेंज
बोर्ड ऑफ इंडिया, यानी सेबी से भी स्टॉक्स की
कीमतों में हेरफेर की जांच रिपोर्ट तलब की है।
सेबी को 2 महीने के भीतर स्टेटस
रिपोर्ट देनी होगी, जिसमें बताना होगा कि
क्या इस केस में सेबी के नियमों की
धारा 19 का उल्लंघन हुआ है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here