अडाणी के बाद
हिंडनबर्ग के निशाने
पर ट्विटर को-फाउंडर
Trending
अमेरिका की शॉर्टसेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने
अडाणी ग्रुप के बाद अब ट्विटर के को-फाउंडर
जैक डॉर्सी की कंपनी 'ब्लॉक Inc' के खिलाफ
23 मार्च को एक रिपोर्ट जारी की है।
हिंडनबर्ग ने इस रिपोर्ट में आरोप लगाया है
कि डॉर्सी की पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक ने अपने
कंज्यूमर्स और सरकार के साथ फ्रॉड किया है।
हिंडनबर्ग ने 2 साल की इन्वेस्टिगेशन के बाद
ये रिपोर्ट पब्लिश की है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि
कोरोना महामारी के दौरान फ्रॉड के कारण ब्लॉक
के शेयरों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई।
इसके बाद जैक डॉर्सी और टॉप
एग्जीक्यूटिव जेम्स मैककेल्वे ने कलेक्टिवली
1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8 हजार करोड़
रुपए के शेयर के स्टॉक बेच दिए।
हिंडनबर्ग ने कहा, ब्लॉक इंक जिन
लोगों की मदद करने का दावा करती है,
कंपनी ने सिस्टमैटिक रूप से उन्हीं लोगों का
फायदा उठाया है। ब्लॉक इंक ने अपने यूजर्स
की संख्या भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई है।
कंपनी ने एक्टिव यूजर्स का मेट्रिक्स
फर्जी अकाउंट्स से भर दिया। साथ ही
कंपनी ने ऐप पर यूजर्स लाने में किए गए
खर्च को काफी कम करके बताया है।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ब्लॉक इंक के
शेयर में करीब 15% की गिरावट देखने को मिली है।
हिंडनबर्ग ने कहा, केवल फंडामेंटल बेसिस पर,
हम ब्लॉक के शेयरों में 65% से 75% के
बीच गिरावट देखते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here