विदेशी वकील
भारत में
करेंगे प्रैक्टिस
Trending
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इंटरनेशनल लॉ
और ऑर्बिट्रेशन के मामले में विदेशी वकीलों
को भारत में प्रैक्टिस करने की इजाजत दी है।
बीसीआई के मुताबिक विदेशी
वकीलों और लीगल फर्मों को सिर्फ
इंटरनेशनल लॉ और विदेशी कानून के बारे
में कानूनी सलाह देने की इजाजत होगी।
विदेशी वकील या लीगल फर्म
बीसीआई के साथ रजिस्ट्रेशन किए बिना
भारत में प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे।
एक विदेशी वकील के लिए रजिस्ट्रेशन
फीस 25 हजार डॉलर और लीगल फर्म
के लिए 50 हजार डॉलर है।
बीसीआई ने कहा है कि नियम 7 के
तहत किया गया रजिस्ट्रेशन केवल पांच साल
के लिए वैध होगा। समय खत्म होने के पहले
फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here