सुनक की
पत्नी को 500 करोड़
का नुकसान
Trending
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की
पत्नी अक्षता मूर्ति को एक दिन में करीब
61 मिलियन डॉलर यानी 500 करोड़ रुपए
से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
सोमवार को इन्फोसिस कंपनी के
शेयर करीब 10% गिरे। इसके चलते अक्षता
को यह भारी नुकसान उठाना पड़ा।
अक्टूबर 2019 के बाद इन्फोसिस के शेयर्स में
यह एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। अक्षता
इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।
अक्षता के पास इन्फोसिस का
0.94% हिस्सा है। दूसरे शब्दों में कहें तो
उनके पास कुल 3.89 करोड़ शेयर हैं।
सुनक फैमिली के लिए भी यह बहुत बड़ा
नुकसान माना जा रहा है। इसके बावजूद उनके
पास करीब 450 मिलियन पाउंड यानी लगभग
4600 करोड़ रुपए की वेल्थ है।
पिछले साल अक्षता को ब्रिटेन की
महारानी एलिजाबेथ से ज्यादा अमीर
बताया गया था। उनकी गिनती यूरोप की
सबसे अमीर महिलाओं में होती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here