छत्तीसगढ़ में
जानवरों के लिए
बनेगा अंडरपास
Trending
केंद्र सरकार के भारत माला प्रोजेक्ट के
तहत छत्तीसगढ़ में सड़क में पहली बार सांपों
और जंगली वन्य प्राणियों के आने-जाने के लिए
खास सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
भारत माला प्रोजेक्ट के जरिए छत्तीसगढ़
से झारखंड के धनाबाद तक 627 किलोमीटर
लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है।
सड़क निर्माण के कुछ हिस्सों में
घने वन शामिल हैं। ऐसे में जंगली जानवरों को
परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखा जाएगा।
इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण में हाथियों के
लिए अंडरपास, सांपों के लिए पाइप और हाइवे के
जानवरों के लिए विशेष रास्ते बनाए जाएंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here