मनीष कश्यप पर
NSA के तहत केस दर्ज
Trending
'सन ऑफ बिहार' के नाम से फेमस
यूट्यूबर मनीष कश्यप पर अब तमिलानडु
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय
सुरक्षा कानून यानी NSA लगाया है।
तमिलनमाडु पुलिस की टीम हाल ही में
मनीष कश्यप को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर
पटना से ले गई। मदुरै कोर्ट ने मनीष को 19 अप्रैल
तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
तमिलनाडु में बिहार के कथित प्रवासी
मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल
करने के मामले में बिहार पुलिस ने मनीष
से पूछताछ की थी।
बिहार पुलिस और आर्थिक
अपराध इकाई थाने में अलग-अलग
धाराओं में मनीष कश्यप के खिलाफ
मामला दर्ज किया गया।
बिहार पुलिस के कुर्की के आदेश के बाद
मनीष कश्यप ने 18 मार्च को सरेंडर किया।
बिहार और तमिलनाडु में अब तक कई
आरोपों में केस दर्ज हो चुके हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here