जयंती चौहान होंगी
बिसलेरी की हेड
Trending
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साथ
डील कैंसिल होने के बाद बिसलेरी इंटरनेशनल
के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान
अब कंपनी की कमान संभालेंगी।
टाटा से डील कैंसिल होने के बाद ही
कंपनी ने जयंती को हेड बनाने का फैसला किया।
फिलहाल वो कंपनी की वाइस चेयरपर्सन
के तौर पर काम कर रही हैं।
जयंती समय-समय पर मिनरल वाटर
बिजनेस से जुड़ी रही हैं। बिसलेरी के पोर्टफोलियो
का हिस्सा वेदिका ब्रांड पर हाल के सालों
में उनका ज्यादा फोकस रहा है।
जयंती ने 24 साल की उम्र में अपने
पिता के साथ बिसलेरी के दिल्ली ऑफिस
में कामकाज करना शुरू किया था।
शुरुआती दिनों में जयंती ने बिसलेरी के प्लांट
रिनोवेशन और ऑटोमेशन प्रोसेस पर फोकस किया। उन्होंने कंपनी के HR के अलावे सेल्स और
मार्केटिंग टीम में भी जरूरी बदलाव किए थे।
बाजार में 32% हिस्सेदारी के साथ
बिसलेरी 20,000 करोड़ रुपए के पैकेज्ड
ड्रिंकिंग वाटर सेगमेंट में लीडर है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here