FCI 10 लाख टन
से ज्यादा गेहूं बेचेगी

Trending

सरकारी कंपनी एफसीआई ई-ऑक्शन
के जरिए थोक उपभोत्ताओं को 10 लाख
टन गेहूं की बिक्री करेगी। 

एफसीआई ने अब तक पांच चरण
के ई-ऑक्शन में थोक उपभोक्ताओं को
लगभग 29 लाख टन गेहूं बेचा है। 

15 जनवरी को ई-ऑक्शन का छठा चरण है।
इसे सरकार की ओर से गेहूं और आटे की  कीमतों
पर लगाम लगाने की कोशिश माना जा रहा है।

केंद्र सरकार ने कीमत पर नियंत्रण
लगाने के लिए खुले बाजार में 50 लाख टन
गेहूं बेचने की घोषणा की है।

इसमें लक्ष्य में से 45 लाख टन
आटा मिलों के साथ उपभोक्ताओं के
लिए निर्धारित किया गया है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here