प्लेऑफ से
एक जीत दूर गुजरात

Trending

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लीग स्टेज के
52 मैच खत्म होने के बाद भी अब तक कोई टीम
प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है।

10 में से कोई भी टीम अब तक रेस से
बाहर भी नहीं हुई है। लीग की सभी टीमों ने
10 से ज्यादा मैच खेल लिए हैं।

लीग स्टेज के 18 मैच बाकी हैं। यही मैच टीम
के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन को कन्फर्म करेंगे।

इस वक्त गुजरात 16 पॉइंट्स लेकर टेबल
में टॉप पर काबिज है। टीम का प्लेऑफ में
पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।

हालांकि इसे निश्चित करने के लिए गुजरात
को कम से कम एक मैच और जीतना होगा।

गुजरात टाइटंस के 3 मैच बाकी हैं, जो मुंबई,
हैदराबाद और बेंगलुरु के खिलाफ होंगे। टीम इनमें
से एक भी मैच जीत गई तो 18 पॉइंट्स के
साथ प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here