स्विगी-जोमैटो के लिए
खतरा ONDC

Trending

स्विगी-जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों
को सरकार समर्थित डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म
ओएनडीसी (ऑपेन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स)
से बड़ा झटका लग सकता है।

इसके जरिए ऑर्डर करने पर खाना या
सामान सस्ते में उपलब्ध हो रहे हैं। इसे डिपार्टमेंट
फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल
ट्रेड ने तैयार किया है। 

जहां स्विगी-जोमैटो जैसे फूड एग्रीगेटर्स
25-30% कमीशन लेते हैं, ओएनडीसी सिर्फ
3-5% चार्ज करता है। इससे कुछ भी ऑर्डर
करना 27% तक सस्ता पड़ता है।

ओएनडीसी का कोई ऐप नहीं है।
इससे खाना ऑर्डर करने के लिए उसके किसी
पार्टनर ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ONDC पर खाना ऑर्डर करने के लिए सबसे
लोकप्रिय ऐप्स पेटीएम और मैजिकपिन हैं।
इसके अलावा माईस्टोर, बायर ऐप और फोनपे से
पिनकोड ऐप से भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here