भारत में मिले
लिथियम की कीमत
3.3 लाख करोड़

Trending

जम्मू-कश्मीर में लिथियम का
बड़ा भंडार मिला है। यहां कुल
59 लाख टन का भंडार है।

इस लिथियम की कीमत तकरीबन
3.3 लाख करोड़ रूपए है।

अगर यहां आसानी से लिथियम का
खनन होने लगा तो भारत में भी अरब देशों
की तरह धन आना शुरू हो जाएगा।

तेल के कुंओं ने अरब मुल्कों को
दुनिया के अमीर देशों की लिस्ट में
शामिल कर दिया है।

लिथियम को भविष्य का ईंधर बताया
जा रहा है, बैटरी इससे ही बनती है। ऐसे में भारत
में मिला लिथियम भंडार आने वाले समय में
अर्थव्यवस्था को नई उड़ान दे सकता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here