वॉर के बाद भी
हैप्पीनेस में भारत से
बेहतर रूस-यूक्रेन

Trending

‘इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे’ के मौके परएनुअल
हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी की गई है। 137 देशोंकी
लिस्ट में भारत 125वीं पोजीशन पर है। 

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (108),
म्यांमार (72), नेपाल (78), बांग्लादेश (102) और
चीन (64) को लिस्ट में भारत से ऊपर रखा गया है। 

रूस-यूक्रेन में पिछले एक साल से
जंग चल रही है। फिर भी हैप्पीनेस इंडेक्स में
उनकी पोजीशन भारत से बेहतर है। रूस को 70वें
और यूक्रेन को 92वें नंबर पर रखा गया है।

रिपोर्ट में फिनलैंड को दुनिया का सबसे
खुशहाल देश बताया गया। उसे लगातार छठी
बार पहला स्थान मिला है।

इस लिस्ट में अफगानिस्तान को 137वां
यानी अंतिम स्थान मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक,
वहां के लोग सबसे ज्यादा दुखी हैं। 

ये रिपोर्ट UN सस्टेनेबल डेवलपमेंट
सॉल्यूशंस नेटवर्क ने जारी की है। ये 150 से
ज्यादा देशों के लोगों पर किए गए ग्लोबल सर्वे
डाटा के आधार पर बनाई जाती है।

इसमें GDP पर कैपिटा, सोशल सपोर्ट,
जीवन प्रत्याशा, आजादी, भ्रष्टाचार और उदारता
जैसे फैक्टर्स का विशेष ध्यान रखा जाता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here