देश में अब
11 वंदे भारत ट्रेनें
Trending
साल 2019-2023 के बीच देशभर में
11 वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च हो चुकी हैं। इनमें से
10 ट्रेनों को PM मोदी ने खुद हरी झंडी दिखाई है।
जल्द ही दिल्ली-अजमेर, चेन्नई-कोयंबटूर,
सिंकदराबाद-तिरुपति, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी,
पटना-रांची रूट पर ये ट्रेन लॉन्च होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस स्वदेशी ट्रेन है।
इसका डिजाइन यूनीक है। ये दो शहरों के
बीच कम समय में सफर तय करती है।
यह ट्रेन तमाम आधुनिक सुविधाओं से
लैस है और धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रही है।
इससे लोगों की जिंदगी आसान हो रही है।
PM मोदी ने 15 फरवरी 2019 को
पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से
वाराणसी के बीच लॉन्च की थी।
11 में से 10 ट्रेनों को पीएम मोदी ने ही
हरी झंडी दिखाई है। माना जा रहा है कि
इनका उद्घाटन भी PM मोदी ही करेंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here