ISIS महिला
आतंकी बच्चों को
दे रहीं वियाग्रा
Trending
सीरिया के रिफ्यूजी कैंप ‘द अल होल’ में
13 साल के बच्चों को वियाग्रा दिया जा रहा है।
उनके साथ ऐसा सीरिया डिटेशन कैंप में रहने
वाली आईएसआईएस महिलाएं कर रही हैं।
ऐसा करने के पीछे उनका मकसद
इस्लामी आबादी को बढ़ाना बताया जा
रहा है। ये महिलाएं बच्चों को वियाग्रा
देकर उनसे संबंध बनाती हैं।
इस मामले का खुलासा दो बच्चों
की शिकायत के बाद हुआ। कैंप में रह रहे
13 साल के अहमत और 14 साल के हमीद
ने मदद के लिए गार्ड से गुहार लगाई।
दोनों बच्चों ने गार्ड से कहा,
'हमें आतंकी महिलाओं के साथ संबंध
बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। क्या
आप हमें यहां से बार निकाल सकते हैं?'
अहमत और हमीद ने हाल ही में
खुले ऑर्केश रिहैब फैसिलिटी के कर्मियों
को बताया कि कई आईएसआईएस
महिलाओं ने उनका यौन शोषण किया।
उनमें से एक को कुछ ही दिनों
में आठ महिलाओं के साथ संबंध बनाने
के लिए मजबूर किया गया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here