जापान में
मुस्कुराने की
मुंहमांगी कीमत
Trending
जापान की पहचान मेहनती लोगों
के देश के रूप में है। यहां लोग हर समय
काम में बिजी रहते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान के
लोग मुस्कुराना भूल गए हैं और अब वापस हंसने
के लिए मंहगी कीमत चुका क्लास ले रहे हैं।
कोविड के कारण 3 साल तक लोगों ने
अपना चेहरा मास्क में छिपाकर रखा और
अब उन्हें वापस ये सब सीखना पड़ रहा है।
जापान के लोगों को लगता है कि
मास्क के कारण अब उनके चेहरे हंसमुख नहीं
रहे इसलिए चेहरे पर वापस हंसी लाने के लिए
वो एक्सपर्ट का रुख कर रहे हैं।
इस समय जापान में स्माइल
फेशियल मसल एसोसिएशन का
कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कंपनियों के स्माइल एक्सपर्ट चेहरे पर मुस्कान
लाने में मदद करने वाले योगाभ्यास कराते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here