प्रधानमंत्री बैंक खाते
में पैसे डाल रहे हैं? 

Trending

झारखंड के एक बीड़ी मजदूर का
आधार नंबर गलती से एक महिला के बैंक अकाउंट
के साथ लिंक हो गया। मजदूर उस अकाउंट से
पैसे निकाल कर खर्च करता रहा।

2 साल तक उसने अकाउंट से 1 लाख रुपए से
ज्यादा पैसे निकाल लिए। महिला को जब इसका
पता चला तो उसने बैंक मैनेजर से शिकायत की।

यह घटना झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले की है।
जांच के बाद 42 साल के बीड़ी मजदूर
जीतराय सामंत को गिरफ्तार कर लिया गया। 

जब उससे पूछा गया कि पैसे क्यों निकाले,
तो उसने कहा, "मुझे लगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मेरे खाते में पैसे भेज रहे हैं। अब पैसे लौटा
नहीं सकते। हम इतने सक्षम नहीं हैं।"

सामंत ने एसपी को दिए आवेदन में लिखा
कि कोरोना के पहले फेज में इलाके में चर्चा थी
कि लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री बैंक खाते
में पैसे डाल रहे हैं।

जीतराय ने कहा, ‘मैं जब अपने खाते की
जानकारी लेने पहुंचा तो पता चला उसमें
एक लाख रुपए हैं। जरूरत के हिसाब से
2-4 महीनों में मैंने वो रुपए निकाल लिए।’

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here