वैष्णो देवी में
भक्तों के लिए
बना दुर्गा भवन
Trending
वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए
खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल
मनोज सिन्हा ने गर्भ गृह के पास
दुर्गा भवन की शुरूआत की है।
इस पांच मंजिला भवन में हर
रोज तीन हजार यात्रियों के ठहरने का
इंतजाम रहेगा। यहां उन्हें बेहतर
सुविधा मिलेगी, वो भी बिल्कुल फ्री।
दुर्गा भवन को बनाने का काम
18 महीने से चल रहा था। यहां पर अभी
स्काईवॉक समेत अन्य परियोजनाओंं
पर काम चल रहा है।
इसके अलावा वहां अटका आरती परिसर के
चौड़ीकरण का भी काम जल्द पूरा होने वाला है।
इसके बाद वहां श्रद्धालुओं की बैठने की क्षमता
200 से बढ़कर 550 हो जाएगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here