सबूतों से भरा बैग
लेकर ED ऑफिस पहुंची
के. कविता
Trending
दिल्ली शराब नीति केस में BRS लीडर
और तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी
के. कविता मंगलवार को ED के दफ्तर पहुंचीं।
के. कविता से लगातार दूसरे दिन
पूछताछ की जाएगी। कविता से सोमवार को
ED ने 10 घंटे तक सवाल किए।
ED दफ्तर रवाना होते समय उन्होंने दो बैग
दिखाए जिनमें कई मोबाइल फोन थे। उनका दावा
है कि CBI ने उन पर जितने भी आरोप लगाए हैं,
उनके खिलाफ सबूत इन मोबाइल फोन में हैं।
कविता पर आरोप है कि वे साउथ कार्टेल
का हिस्सा थीं, जिसने रिश्वत देकर दिल्ली की
शराब नीति में बदलाव कराए और पैसे कमाए।
11 मार्च को के. कविता से हैदराबाद के
बिजनेसमैन अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों
के बारे में पूछताछ की गई। पिल्लई को
इसी केस में गिरफ्तार किया गया है।
उसे ‘साउथ ग्रुप' का फ्रंटमैन कहा जाता है।
माना जाता है कि वह कविता का करीबी है।
कविता के बयान को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट
(PMLA) के तहत दर्ज किया गया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here