धोनी ने
दीपक चाहर को
दिखाया थप्पड़ 

Trending

फैंस में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने
साथी खिलाड़ियों के साथ फ्रेंडली रहते हैं।

वे कभी-कभार अपने साथी खिलाड़ियों के
साथ मजाक-मस्ती भी करते हैं। बुधवार रात
IPL-16 के 55वें मुकाबले के टॉस से पहले
धोनी फनी मूड में नजर आए।

CSK और DC मैच से पहले दीपक चाहर को
धोनी मजाकिया लहजे में थप्पड़ मारकर डराते
नजर आए। दीपक कप्तान के मजाक को भांप गए
और हंसकर डरने की एक्टिंग करने लगे। 

इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसे ही रोचक लम्हे
देखने को मिले, जिन्हें देख फैंस खुश हो गए।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS धोनी ने अपने
टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर को डरा दिया। 

धोनी मैच से पहले टॉस के बाद वापस जा रहे थे,
वहीं चाहर ड्वेन ब्रावो के साथ खड़े थे। धोनी ने वहां
आकर चाहर को थप्पड़ मारने की एक्टिंग की।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here