आकाश में
एक कतार में दिखेंगे
5 ग्रह

Trending

आकाश में चांद और शुक्र ग्रह तो आप
अक्सर देखते हैं, लेकिन 28 सितंबर को
एक साथ 5 ग्रहों को एक कतार में देख सकेंगे।
ये एक खगोलीय संयोग है। 

NASA के वैज्ञानिक बिल कुक के मुताबिक
28 मार्च को बृहस्पति, बुध, शुक्र, यूरेनस और
मंगल ग्रह रात के आसमान में एक साथ दिखाई देंगे।
इसे दुनिया के सभी हिस्सों से देखा जा सकता है।

NASA के मुताबिक सूरज ढलने के
ठीक बाद वेस्टर्न होराइजन की ओर देखना होगा।
ये पांचों ग्रह आपको होराइजन से आसमान के
बीच तक फैले दिखेंगे। 

जब कुछ ग्रह एक सीधी लाइन में नजर आते हैं,
तो इसे प्लेनेटरी अलाइनमेंट कहते हैं। ये कोई
अनोखी खगोलीय खटना नहीं, बल्कि एक तरह
का ऑप्टिकल इल्यूजन होता है।

सूरज ढलने के बाद बुध और बृहस्पति ग्रह करीब
आधे घंटे बाद होराइजन लाइन में डूब जाएंगे ।
अगर आसमान साफ है तो इन पांचों प्लैनेट्स
को धरती पर कहीं से भी देखा जा सकता है।

किसी तेज लाइट के सोर्स से दूर हटकर
आप देखेंगे, तो शायद बिना किसी इक्विपमेंट
के कुछ ग्रहों को आप आसानी से देख पाएं।

बृहस्पति, शुक्र और मंगल की चमक तेज होती है,
इसलिये इन्हें आसानी से देखा जा सकता है। शुक्र आसमान में सबसे ज्यादा चमकीला रहेगा और
लाल चमक के साथ मंगल चांद के पास दिखेगा। 

बुध और अरुण को ढूंढना मुश्किल
हो सकता है, क्योंकि वो धुंधले होंगे। ऐसे में
दूरबीन की आवश्यकता होगी। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here