अमूल से 13 रुपए
लीटर सस्ता नंदिनी दूध
Trending
5 अप्रैल को डेयरी कंपनी अमूल ने
बेंगलुरु में अपनी लॉन्चिंग का ऐलान किया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर नंदिनी बचाओ, #SaveNandini #GobackAmul
ट्रेंड करने लगा।
नंदिनी दूध जहां 39 रुपए लीटर है
तो वहीं अमूल का दूध 52 रुपए लीटर है।
दोनों की कीमत में 13 रुपए लीटर का अंतर है।
दरअसल, नंदिनी कर्नाटक का सबसे
बड़ा को-ऑपरेटिव डेयरी ब्रांड है। सरकारें
इस डेयरी ब्रांड को सब्सिडी देती रही हैं,
जिसकी वजह से ये दूध सस्ता होता है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आम
लोगों से अमूल दूध नहीं खरीदने की अपील की।
उनका कहा कि बीजेपी कर्नाटक के सबसे बड़े
दूध ब्रांड नंदिनी को खत्म करना चाहती है।
कर्नाटक के 16 जिलों के 26 लाख
किसान KMF यानी नंदिनी के साथ जुड़े हैं।
2021-2022 में इसने 19,800 करोड़ रुपए
का कारोबार किया है।
कर्नाटक में गांवों और छोटे शहरों में
इस डेयरी का दबदबा है। सभी राजनीतिक दलों
के लिए डेयरी से जुड़े किसान और उनके
परिवार एकमुश्त वोट बैंक होते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here