माधुरी के अपमान पर
भड़कीं जया

Trending

नेटफ्लिक्स के फेमस शो
‘द बिग बैंग थ्योरी' के दूसरे सीजन के पहले
एपिसोड में माधुरी दीक्षित को ‘लेप्रोसी प्रोस्टिट्यूट’
कहने पर विवाद खड़ा हो गया है। 

शो में की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर
जया बच्चन ने रिएक्ट किया है। उन्होंने शो में
राज का किरदार निभा रहे कुणाल नय्यर को
पागल कहा और उन पर गुस्सा निकाला है। 

जया ने कहा, ‘ये लड़का पागल है क्या?
बड़ी गंदी जुबान है। इस आदमी को पागलखाने
भेज देना चाहिए, इसके परिवार से पूछना
चाहिए कि वो इस आदमी के भद्दे कमेंट
को लेकर क्या सोचते हैं?’

‘द बिग बैंग थ्योरी’ के सीन में शो के
दो किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन और
माधुरी दीक्षित की तुलना करते हैं। 

तुलना करते हुए ऐश्वर्या को देवी
और माधुरी लेप्रोसी प्रॉस्टिट्यूट बताते हैं।
लेप्रोसी प्रॉस्टिट्यूट का मतलब कोढ़(बीमारी)
से जूझ रही वैश्या होता है।

टीवी पर शो का यह सीजन 2008 में
दिखाया गया था, जिसे लेकर 15 साल बाद
अब राइटर और पॉलिटिकल एनालिस्ट
मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को
लीगल नोटिस भी भेजा है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here