पाक में हनुमान का
अपमान करने वाला
पत्रकार गिरफ्तार
Trending
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पुलिस ने
असलम बलोच नाम के एक पत्रकार को हिंदू
भगवान श्री हनुमान के अपमान के आरोप में
ईशनिंदा क़ानून के तहत गिरफ़्तार किया है।
पत्रकार के खिलाफ शिकायत लुहाना
पंचायत मीरपुरख़ास के उपाध्यक्ष रमेश कुमार
ने दर्ज कराई थी। उनका कहना है पत्रकार ने
श्री हनुमान की तस्वीर अपने फेसबुक और
व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की थी।
फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर की गई
अपनी पोस्ट में असलम बलोच ने लिखा था,
"कैप्टन श्री राम पार्क वाले।
पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के लोगों ने
असलम के सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध
किया था। हिरासत में असलम ने वीडियो
के जरिए लोगों से माफी मांगी है।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ईशनिंदा के
मुकदमे आमतौर पर अल्पसंख्यक धर्म के लोगों
के खिलाफ होते रहे हैं। लेकिन मुसलमान समुदाय
के खिलाफ भी कुछ उदाहरण मिल जाएंगे।
पाकिस्तान दंड संहिता के तहत
धारा 295ए के तहत उन लोगों को सजा देने का
प्रावधान है, जो जानबूझकर दो धर्मों के बीच
वैमनस्यता फैलाने का प्रयास करते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here