TV रिमोट से भी
छोटा डॉग

Trending

अमेरिका के एक कुत्ते पर्ल को दुनिया का
सबसे छोटा कुत्ता माना गया है। चिहुआहुआ ब्रीड
की पर्ल अभी दो साल की है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, पर्ल की ऊंचाई
9.14 सेंटीमीटर है जो एक रिमोट से भी कम है।
इसकी चौड़ाई किसी डॉलर नोट जितनी है।

पर्ल की लंबाई 12.7 सेंटीमीटर और
वजन 553 ग्राम है। वो इतनी छोटी है कि
किसी भी लेडीज पर्स में समा जाए।

पर्ल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
करने से पहले उसकी लंबाई ऑरलैंडो
के एक हॉस्पिटल में नापी गई।

पर्ल से पहले मिरकेल मिली के नाम
दुनिया का सबसे छोटा डॉग होने का रिकॉर्ड था।
वो  चिहुआहुआ ब्रीड का ही था और ये
दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो पर्ल को चिकन-सालमन
जैसे हाई क्वालिटी नॉनवेज डाइट पसंद है।
उसे तैयार होना भी काफी पंसद आता है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here