पीरियड लीव पर
क्या बोलीं
बॉलीवुड दीवा

Trending

पीरियड लीव को लेकर दुनिया भर में
एक डिबेट जारी है। 24 फरवरी को
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है।

अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड की कई
अभिनेत्रियों ने अपनी राय रखी है। तापसी
पन्नू का कहना है कि ‘काश रूढ़िवादी लोग ही
टैबू का विषय होता, हमारे  पीरियड्स नहीं।’

आलिया भट्ट ने भी एक इंटरव्यू में माना
कि पीरियड्स पेन में काम करना मुश्किल
होता है। उन्होंने पुरुषों का जिक्र करते
 हुए कहा कि हम समान हैं लेकिन एक
 जैसे नहीं।

बंगाली एक्ट्रेस और TMC सासंद
मिमी चक्रवर्ती ने कहा है कि पीरियड
 लीव देना महिला के प्रति सेंसेटिव
होना और उसे सम्मान देना है।

एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां भी कुछ
ऐसा ही सोचती हैं। उनका मानना है
कि पीरियड लीव देना सही दिशा में
उठाया जाने वाला कदम है।

‘कला’ फिल्म की अभिनेत्री स्वस्तिका मुखर्जी
ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि
इसका मिसयूज नहीं होना चाहिए। महिलाएं
लीव को विशेषाधिकार न समझें।

एक्ट्रेस राइमा सेन कहती हैं, ‘हर महिला
का शरीर अलग होता है इसलिए उनकी
तकलीफ भी अलग होती है। महिला
 छुट्टी ले तो कंपनी को समझना चाहिए।’ 

सोशल इशू पर हमेशा अपनी राय
रखने वाली अभिनेत्री पाउली दाम
कहती हैं कि ये छुट्टी वर्किंग वुमन
को इंस्पायर करेगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here