सिख देश बनाना
चाहता है अमृतपाल
Trending
वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह चौथे दिन
भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लेकिन उसे
लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं।
NIA की आठ टीमें पंजाब पहुंच गई हैं।
इन टीमों ने अमृतसर, तरनतारन, जालंधर,
गुरदासपुर, जालंधर जिलों में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि अमृतपाल
अलग सिख देश बनाने के लिए पाकिस्तानी
खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था।
ड्रग माफिया उसे फंडिंग कर रहे थे।
माफिया ने उसे मर्सिडीज भी
तोहफे में दी थी। वहीं ISI उसे हथियार,
गोला-बारूद और अन्य सुविधाएं
मुहैया करवा रही थी।
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के
458 करीबियों की पहचान कर NIA को
उनकी सूची सौंपी है। इन्हें ए, बी और सी
कैटेगरी में बांटा गया है।
सोमवार को अमृतपाल के चाचा ने
सरडेंर किया, जिसे अब पंजाब से असम के
डिब्रूगढ़ सेंटर जेल शिफ्ट किया गया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here