तेजप्रताप को सपने
में दिखे श्रीकृष्ण

Trending

बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु
परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर अपने
सपने का लाइव वीडियो शेयर किया है।

उस वीडियो में वो सोते हुए दिखते हैं फिर
उनके सपने में महाभारत का रणक्षेत्र दिखता है।
उसके बाद उन्हें श्रीकृष्ण का विराट रूप दिखता है,
जिसे देखकर वो नींद से जग जाते हैं।

तेजप्रताप ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
‘विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित
चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ
सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके
रूप को देख रहा हूँ।’

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप का
पूजा-पाठ में बहुत यकीन है। अक्सर वो
सोशल मीडिया पर श्रीकृष्ण या दूसरे भगवान
को पूजते फोटो शेयर करते रहते हैं।

अभी हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनके
सपने में नेताजी मुलायम सिंह यादव ने दर्शन दिए
और साथ में साइकिल चलाई। इस वजह से उन्हें
ऑफिस साइकिल से जाने की प्रेरणा मिली। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here