लालू-राबड़ी की
गोद में पोती

Trending

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव दादा बन गए हैं।
अपनी पोती को गोद में लिए उनकी तस्वीर सामने
आई है। साथ में दादी राबड़ी देवी भी हैं।

लालू यादव और राबड़ी देवी हॉस्पिटल
में बेटे तेजस्वी और बहू राजश्री के संग दिखे।
पोती को गोद में लेने की तस्वीरें लालू ने
अपने ट्विटर पर शेयर की हैं।

लालू प्रसाद ने लिखा- अपने बच्चे के
बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक,
सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है।

इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया,
जिसमें लिखा- कभी-कभार अनुभूति होती है
कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी
थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं।

लालू की बेटी मीसा भारती और छोटी बेटी
रोहिणी ने भी भाई और बच्ची की फोटो के साथ
ट्वीट किए हैं। दोनों ने अपने ट्वीट में बच्ची का घर में
स्वागत करते हुए भाई-भाभी को बधाई दी है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here