रवि किशन ने
बताया कास्टिंग काउच
का किस्सा
Trending
एक्टर और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने
हाल ही में बताया है कि स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने
कास्टिंग काउच का सामना किया था। लेकिन वो
किसी तरह बच निकलने में सफल रहे।
‘आप की अदालत’ के दौरान रवि से कास्टिंग
काउच को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने
कहा- ‘हां ऐसा हुआ है और यह कहना गलत नहीं
होगा कि अक्सर इंडस्ट्री में ऐसा होता रहता है।
फिल्म में काम देने के लिए एक महिला ने
उन्हें देर रात अपने घर बुलाया था, लेकिन अपनी सूझबूझ के साथ वो किसी तरह इस
सिचुएशन से बच निकले।
रवि ने कहा- ‘मैं उनका नाम नहीं ले सकता,
क्योंकि अब वो एक बड़ा चेहरा बन गई हैं। उसने
एक दिन कॉल करके मुझसे कहा- ‘आज रात एक
कप कॉफी के लिए आ जाओ।’
मेरे पिता ने सिखाया था कि अपने काम
को ईमानदारी से करना चाहिए। मैं कभी भी
शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था। मुझे पता था
कि मैं टैलेंटेड हूं।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here