रेणुका करेंगी
PM पर
मानहानि केस
Trending
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री
रेणुका चौधरी ने ट्विटर पर एक पुराना वीडियो
क्लिप शेयर करते हुए PM मोदी के खिलाफ
मानहानि का केस करने की बात कही है।
रेणुका ने एक ट्वीट में लिखा- 'इस क्लासलेस
अहंकारी ने मुझे राज्यसभा में शूर्पणखा कहा था।
मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी। अब
देखेंगे कि अदालतें कितनी तेजी से एक्शन लेंगी।'
रेणुका का यह बयान तब आया है,
जब 2019 के मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस
में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल
की सज़ा और जुर्माना लगाया है।
दरअसल, 7 फरवरी 2018 में राष्ट्रपति
के अभिभाषण प्रस्ताव पर PM मोदी अपना
पक्ष रख रहे थे। तब रेणुका काफी तेज आवाज
में हंसने लगीं। इस बीच तत्कालीन सभापति
वेंकैया नायडू ने उन्हें टोका।
इस पर PM मोदी ने कहा- 'सभापति जी
आपसे मेरी विनती है कि रेणुका जी को कुछ
मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी
हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है।'
हालाँकि, संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत
सांसदों को सदन में बोलने पर कुछ विशेषाधिकार
दिए गए हैं। इस वजह से रेणुका चाहकर भी पीएम
पर मानहानि केस नहीं कर पाएंगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here